ग्रीस (यूनान) के नए प्रधानमंत्री

Kyriakos Mitsotakis sworn in as Greece's new PM
प्रश्न-8 जुलाई, 2019 को किसने ग्रीस (यूनान) के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) एलेटिक्सस सिप्रास
(b) जोए ली
(c) किरियाकोस मित्सोताकिस
(d) कोस्टिस हत्जिकिस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 जुलाई, 2019 को कंजरवेटिव नेता किरियाकोस मित्सोताकिस (Kyriakos Mitsotakies) ने ग्रीस (यूनान) के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने वामपंथी नेता एलेक्सिस सिप्रास का स्थान लिया।
  • उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए चुनाव में किरियाकोस मित्सोताकिस की ‘न्यू डेमोक्रेसी पार्टी’ ने लगभग 40 प्रतिशत मत प्राप्त किए।
  • उनकी पार्टी ने 300 सदस्यीय संसद में 158 सीटों पर जीत हासिल कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया।
  • जबकि एलेक्सिस सिप्रास की वामपंथी सीरीजा पार्टी को लगभग 31.5 प्रतिशत मत मिले।

विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/kyriakos-mitsotakis-sworn-in-as-greece-s-new-pm-119070801092_1.html

https://www.aljazeera.com/news/2019/07/pm-elect-vows-greece-proud-landslide-win-190708035649498.html

https://www.euronews.com/2019/07/08/greece-s-new-pm-mitsotakis-appoints-cabinet