भारत-आसियान त्रिगुट व्यापारी मंत्रियों की बैठक, 2019

India – Asean Troika Trade Ministers’ Meeting in New Delhi
प्रश्न-9 जुलाई, 2019 को भारत-आसियान त्रिगुट व्यापार मंत्रियों की बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) दोहा
(b) नई दिल्ली
(c) कोलंबो
(d) बैंकॉक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9 जुलाई, 2019 को ‘भारत-आसियान त्रिगुट व्यापार मंत्रियों की बैठक’ (India- ASEAN TROIKA Trade Ministers’ Meeting), 2019 नई दिल्ली में आयोजित की गई।
  • उद्देश्य-वर्तमान में जारी क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCEP) पर अनौपचारिक सलाह-मशविरा करना।
  • इस बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री पीयूष गोयल, थॉइलैंड की कार्यवाहक वाणिज्य मंत्री चटिमा बुन्य प्रफासारा, इंडोनेशिया के व्यापार मंत्री एनगैरतियास्तो लुकिता, आसियान के महासचिव लिम जॉक होई और RCEP के TNC अध्यक्ष ईमान पैम बैग्यो ने भाग लिया।
  • RCEP में ASEAN के साथ-साथ चीन, भारत, द.कोरिया, जापान ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1578002

https://www.thehindubusinessline.com/economy/india-inc-not-convinced-that-rcep-will-create-win-win-situation-for-all-says-piyush-goyal/article28333835.ece