आशुतोष गुप्ता

प्रश्न-8 जुलाई, 2019 को किस पेशेवर सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने आशुतोष गुप्ता को भारत के लिए अपना नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया?
(a) ट्विटर
(b) फेसबुक
(c) लिंक्डइन
(d) गूगल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 जुलाई, 2019 को पेशेवर सोशल नेटवर्किंग कंपनी लिंक्डइन ने अनुभवी सेल्स लीडर आशुतोष गुप्ता को भारत के लिए अपना नया कंट्री मैनेजर (Country Manager) नियुक्त किया।
  • इनका कार्यकाल सितंबर, 2019 से प्रारंभ होगा।
  • इस पद पर वह महेश नारायण का स्थान लेंगे।
  • लिंक्डइन के बारे में
  • माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व के अधीन एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी।
  • स्थापना-वर्ष 2002 में।
  • मुख्यालय-सनीवेल, कैलिफोर्निया U.S.A।
  • लिंक्डइन के वैश्विक स्तर पर लगभग 630 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।
  • भारत में इसके लगभग 57 मिलियन से अधिक सदस्य हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/linkedin-appoints-sales-veteran-ashutosh-gupta-as-country-manager-for-india-119070801262_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/companies/linkedin-appoints-ashutosh-gupta-as-country-manager-for-india/article28321090.ece