गोवा में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का शिलान्यास

Foundation Stone Laid for All India Institute

प्रश्नहाल ही में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा के अध्ययन और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय संस्थान का शिलान्यास किस राज्य में किया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) महाराष्ट्र
(d) गोवा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2018 को केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने उत्तरी गोवा के धारगल में आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा (Naturopathy) के अध्ययन एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने हेतु अखिल भारतीय संस्थान का शिलान्यास किया।
  • यह संस्थान योग और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में कई अल्पकालिक पाठ्यक्रमों (Short-term Courses) के माध्यम से पयर्टन को बढ़ावा देगा। अल्पकालिक पाठ्यक्रमों के साथ ही संस्थान स्नातकोत्तर (Postgraduate) एवं पीएचडी (PhD) पाठ्यक्रमों को भी संचालित करेगा।





  • गौरतलब है, कि जैव विविधता संपन्न पश्चिमी घाट एवं समुद्र के निकट स्थित होने के कारण यह संस्थान, अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1552622
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=355321