गोल्फ इण्डस्ट्री एसोसिएशन अवॉर्ड-2017

The Golf Industry Association (GIA) awards 2017

प्रश्न-गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन अवॉर्ड 2017 के विजेताओं में शामिल हैं-
(1) अदिति अशोक
(2) अली शेर
(3) शिव शंकर प्रसाद चौरसिया

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3 सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल, 2017 को गुरुग्राम (हरियाणा) में गोल्फ इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा दूसरे गोल्फ इंडस्ट्री अवॉर्ड, 2017 की घोषणा की गई।
  • विभिन्न वर्गों में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं-
  • उत्कृष्ट खेल कैरियर (Outstanding Playing Career)-अली शेर
  • गोल्फ कोचिंग की अग्रदूत (Pioneer in golf Coaching)-सिमरन सिंह
  • बेस्ट न्यू गोल्फ कोर्स-ग्लेड वन गोल्फ कोर्स, अहमदाबाद
  • डिजिटल पहल अवॉर्ड-गोल्फिंग इंडियन
  • बेस्ट गोल्फ टूर ऑपरेटर-माई गोल्फ टूर्स (My Golf Tours)
  • वर्ष का उत्कृष्ट खिलाड़ी (पुरुष) 2016- शिव शंकर प्रसाद चौरसिया
  • खिलाड़ी के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धि-अदिति अशोक
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 में अली शेर प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंडियन ओपन का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी बने।
  • उन्हें वर्ष 1991 में अर्जुन पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक
https://www.sportskeeda.com/golf/aditi-ashok-ssp-chawrasia-ali-sher-win-golf-industry-awards
http://www.business-standard.com/article/news-ians/golfer-aditi-chawrasia-ali-sher-win-golf-industry-awards-117042001031_1.html
http://indiatoday.intoday.in/story/aditi-ssp-ali-sher-win-golf-industry-awards/1/934189.html