भारत और पुर्तगाल के मध्य समझौता

Cabinet approves signing of the Protocol amending the Convention between India and Portugal for avoidance of Double Taxation

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और पुर्तगाल के बीच किस संदर्भ के कॉन्वेशन संशोधन से संबंधित प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) सूचना प्रौद्योगिकी
(b) पर्यटन क्षेत्र में विकास हेतु
(c) दोहरे कराधान से बचाव हेतु
(d) कृषि क्षेत्र में तकनीकी आदान-प्रदान हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 अप्रैल, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और पुर्तगाल के बीच दोहरे कराधान से बचाव के लिए कॉन्वेशन के संशोधन से संबंधित प्रोटोकाल पर हस्ताक्षर की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • यह प्रोटोकॉल आय पर करों के संबंध में राजकोषीय चोरी की रोकथाम को भी सुनिश्चित करेगा।
  • प्रोटोकॉल लागू होने के बाद दोनों देश टैक्स संबंधी जानकारी का आदान-प्रदान कर सकेंगे।
  • इससे कर चोरी रोकने में दोनों देशों के कर अधिकारियों को मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60521
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161145
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-signing-of-the-protocol-amending-the-convention-between-india-and-portugal-for-avoidance-of-double-taxation/