ऑस्ट्रेलिया के नागरिकता कानून में बदलाव

Malcolm Turnbull to add hurdles for 'privilege' of Australian citizenship

प्रश्न-हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित नये नागरिकता कानून के अनुसार नागरिकता के लिए किसी आवेदक को आवेदन से पूर्व कम से कम कितने वर्षों तक ऑस्ट्रेलिया का स्थायी निवासी रहना होगा?
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 8 वर्ष
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 अप्रैल, 2017 को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल एवं अप्रवासन तथा सीमा सुरक्षा मंत्री पीटर डट्टन द्वारा संयुक्त वक्तव्य जारी करके नागरिकता कानून में बदलाव का प्रस्ताव रखा गया।
  • नये नियमों के अनुसार ऐसा व्यक्ति ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है, जो-
    1. कम से कम 4 वर्ष से ऑस्ट्रेलिया में स्थायी निवासी हो।
    2.अंग्रेजी बोलने, पढ़ने एवं समझने में सक्षम हो।
  • आवेदन के उपरांत आस्ट्रेलियाई मूल्यों के प्रति आवेदक की आस्था की जांच हेतु एक परीक्षण आयोजित किया जायेंगा।
  • मूल्यों के परीक्षण के उपरांत ही प्रक्रिया आगे ब़ढायी जायेगी।
  • परीक्षण में असफल होने पर आवेदक को नागरिकता प्राप्त करने लिए 3 प्रयासों के पश्चात दो वर्ष उपरांत ही पुनः आवेदन की पात्रता प्राप्त होगी।
  • पूर्व में नागरिकता प्राप्ति में असफल होने पर कोई भी आवेदक कितनी बार पुनः आवेदन करेगा, इसकी सीमा निर्धारित नहीं थी।

संबंधित लिंक
https://www.theguardian.com/australia-news/2017/apr/20/malcolm-turnbull-to-add-hurdles-for-privilege-of-australian-citizenship
http://www.abc.net.au/news/2017-04-20/migrants-to-face-tougher-tests-for-australian-citizenship/8456392
http://economictimes.indiatimes.com/nri/visa-and-immigration/turnbull-tightens-australian-citizenship-test-in-migration-crackdown/articleshow/58273096.cms