गैलापागोस द्वीप समूह

Ecuador Declares Emergency After Fuel Spill in Galapagos Islands

प्रश्न-22 दिसंबर, 2019 को गैलापागोस द्वीप समूह में ईंधन फैलने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को नियंत्रित करने के लिए किस देश ने आपातकाल की घोषणा की?
(a) अल सल्वाडोर
(b) इक्वाडोर
(c) कोस्टारिका
(d) पेरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2019 को इक्वाडोर ने गैलापागोस द्वीप समूह में ईंधन फैलने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को नियंत्रित करने के लिए आपातकाल की घोषणा की।
  • ईंधन रिसाव 600 गैलन डीजल ले जा रही एक पोत के डूब जाने से हुआ।
  • रिसाव की दुर्घटना पोत में कंटेनर लादते समय क्रेन के गिर जाने के कारण हुई, जिससे पोत डूब गया।
  • चारों ओर पानी से घिरे लैटिन अमेरिकी गौलापागोस द्वीप समूह को यूनेस्को का विश्व विरासत स्थल घोषित किया गया हैं।
  • गैलापागोस द्वीप समूह इक्वाडोर की मुख्य भूमि से 620 मील (1000 किमी.) पूर्व में स्थित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/international/ecuador-declares-emergency-after-galapagos-fuel-spill/article30375654.ece
https://edition.cnn.com/2019/12/23/americas/galapagos-spill-intl-hnk/index.html
https://www.news18.com/news/world/ecuador-declares-emergency-after-fuel-spill-in-galapagos-islands-2433021.html