गरुड़-6 युद्धाभ्यास, 2019

IAF Contingent Departs for Exercise Garuda-VI
प्रश्न-1-12 जुलाई, 2019 के मध्य भारत और किस देश की वायु सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ‘गरूड़-6’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) इंडोनेशिया
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) अमेरिका
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 1-12  जुलाई, 2019 के मध्य भारत और फ्रांस की वायु सेनाओं के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास ‘गरूड़-6’ का आयोजन किया गया।
  • इसका आयोजन फ्रांस के वायुसेना बेस, मोंट-डी-मार्सन में किया गया।
  • इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच सकारात्मक सैन्य संबंधों का निर्माण करना साथ ही एक-दूसरे के सैन्य अनुभव, कौशल और तकनीकी के ज्ञान को बढ़ावा देना है।
  • इस सैन्य अभ्यास में भारतीय वायु सेना के 120 वायु सैनिक और SU-30 MKI के साथ-साथ उड़ान के दौरान ईंधन भरने वाला एक आईएल (IL)-78 विमान शामिल था।
  • भारतीय वायु सेना के SU-30 MKI विमान के साथ फ्रांस की वायु सेना के राफेल विमान ने भी भाग लिया।
  • ज्ञातव्य है कि ‘गरूड़-5’ का आयोजन जून, 2014 में वायु सेना स्टेशन, जोधपुर (राजस्थान) में किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1575592

https://www.businesstoday.in/sectors/aviation/indian-air-force-france-to-participate-in-joint-air-drills-from-july-1/story/360049.html