क्यूआरएसएएम प्रणाली का सफल परीक्षण

India test fires Quick Reaction Surface to Air Missile System
प्रश्न-23 दिसंबर, 2019 को भारत ने कहां से सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (QRSAM) प्रणाली का सफल परीक्षण किया?
(a) जैसलमेर
(b) चांदीपुर
(c) कोचीन
(d) विशाखापत्तनम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को भारत ने ओडिशा तट के एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) चांदीपुर सतह से हवा में मार करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (Quick Reaction Surface to Air Missile) प्रणाली का सफल परीक्षण किया।
  • मिसाइल का तैनाती मोड में पूर्ण विन्यास के साथ मिशन के उद्देश्य को पूरा करते हुए हवा लक्ष्य को भेदने के साथ उड़ान परीक्षण किया गया।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित यह सिंगल स्टेज सॉलिड प्रोपेल्ड मिसाइल दोतरफा डेटा-लिंक और खोज करने वाले सक्रिय टर्मिनल के साथ मिडकॉर्स इनर्सियल नेविगेशन प्रणाली है।
  • इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी ग्राउंड टेलीमेट्री सिस्टम, रेंज रडार सिस्टम, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम द्वारा की गई।
  • इस मिशन के साथ हथियार प्रणाली के विकासात्मक परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
  • इसके वर्ष 2021 तक सशस्त्र बलों के आयुध भंडार में शामिल होने की संभावना है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/india-test-fires-quick-reaction-surface-to-air-missile-system-1630903-2019-12-23

https://www.drdo.gov.in/qrsam

One thought on “क्यूआरएसएएम प्रणाली का सफल परीक्षण”

Comments are closed.