कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय

REGIONAL OFFICE OF SKILL DEVELOPMENT & ENTREPRENEURSHIP MIN TO COME UP IN U’KHAND

प्रश्न-कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार का क्षेत्रीय कार्यालय किस राज्य में खोला जाएगा?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) असम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2017 को देहरादून (उत्तराखंड) सचिवालय में भारत सरकार, राज्य सरकार एवं टाटा ट्रस्ट के अधिकारियों की कौशल विकास पर आयोजित बैठक के दौरान भारत सरकार के सचिव डॉ. के.पी. कृष्णन ने भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखंड में खोलने की जानकारी दी।
  • यह पहला अवसर होगा जब मंत्रालय का क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली से बाहर देश के किसी राज्य में खोला जाएगा।
  • राज्य सरकार इसकी स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध कराएगी।
  • इस क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित केंद्र सरकार व राज्य सरकार की सभी संबंधित योजनाओं को सुदृढ़ता से लागू करने में आसानी होगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में टाटा ट्रस्ट और उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों का एक ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाने का निर्देश दिया।
  • यह ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप कौशल विकास, रोजगार सृजन, बायोइकोनॉमी, ई-गर्वर्नेंस, पर्यटन आदि क्षेत्रों में राज्य हेतु रोडमैप तैयार करेगा।
  • रोजगार परक प्रशिक्षण देने हेतु टाटा ग्रुप की सहयोगी संस्था टाटा स्ट्राइव द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से कुमाऊं और गढ़वाल में दो आवासीय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगी।

संबंधित लिंक
http://www.dailypioneer.com/state-editions/dehradun/regional-office-of-skill-development-and-entrepreneurship-min-to-come-up-in-ukhand.html
http://www.skillreporter.com/first-nsdc-regional-office-in-dehradun/
http://www.newslive24x7.com/skill-development/