कोवसैक

COVID Sample Collection Kiosk (COVSACK)

प्रश्न- अप्रैल 2020 में कहां स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) ने कोविड-19 परीक्षण हेतु नमूना संग्रहण के लिए कोवसैक नामक कियॉस्क विकसित किया है?
(a) बंगलुरु
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) दिल्ली
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल 2020 में हैदराबाद में स्थित रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला ने कोविद-19 परीक्षण हेतु नमूना संग्रहण के लिए कोवसैक (COVID Sample Collection Kiosk (COVSACK) नामक कियॉस्क विकसित किया है।
  • कोवसैक को डीआरडीएल द्वारा कर्मचारी राज्य बीमा निगम हैदराबाद के डॉक्टरों के परामर्श से विकसित किया गया है।
  • कोवसैक नामक कियॉस्क संदिग्ध संक्रमित रोगियों से कोविड-19 नमूने प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के उपयोग हेतु अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
  • उल्लेखनीय है कि जब एक संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति कियॉस्क केबिन के अंदर प्रवेश करता है तो केबिन के बाहर से ही एक स्वास्थ्य पेशेवर दस्ताने के माध्यम से परीक्षण हेतु नमूना ले सकता है।
  • रोगी के केबिन से बाहर निकलने के पश्चात चार नोजल स्प्रेयर कीटाणुनासक को लगभग 70 सेकेण्ड तक स्प्रे करते हैं।
  • कोवसैक की लागत लगभग 1 लाख रुपये है।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1614372