केरल में सामुदायिक रेडियो

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही नवीनतम विकास के विषय में किसानों को अपडेट करने हेतु ‘सामुदायिक रेडियो’ की शुरूआत किए जाने की घोषणा की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) असम
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2018 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार केरल सरकार शीघ्र ही संभावित (मई-जून माह में) नवीनतम विकास के विषय में किसानों को अपडेट करने हेतु ‘सामुदायिक रेडियो’ की शुरूआत करेगी।
  • यह भारत में सरकारी पहल के तहत कृषि समुदाय से जुड़ने वाला पहला सामुदायिक रेडियों होगा।
  • राज्य के पहले कृषि रेडियो का प्रसारण अलापुजहा जिले के कुट्टानड (Kuttnad) से शुरू होने की संभावना है। जिसकी प्रसारण सीमा 20 वर्ग किमी. है।
  • कुट्टानड को केरल का ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है।
  • यह रेडियो मंच कृषि और कृषि संकट और सतर्कता के विभिन्न पहलुओं पर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संबंधी मुद्दों, सुझाओं, सूचनाओं सहित कृषि के विभिन्न पहलुओं पर किसानों को जानकारी प्रदान करने हेतु एक मंच के रूप में कार्य करेगा।
  • कुट्टानड में स्थापित सामुदायिक रेडियो की सफलता के मूल्यांकन के बाद केरल की वामपंथी सरकार की योजना ‘विशेष कृषि जोन’ के रूप में मान्यता प्राप्त स्थानों पर सामुदायिक रेडियो शुरू करने की है।
  • राज्य के कृषि विभाग के कृषि सूचना ब्यूरो (Farm Information Bureau) के तहत सामुदायिक रेडियो को लांच किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.newindianexpress.com/states/kerala/2018/apr/08/in-a-first-kerala-government-to-launch-community-radio-to-update-farmers-1798731.html
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/kerala-govt-to-launch-community-radio-to-update-farmers-118040800306_1.html