केरल अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह, 2018

प्रश्न-हाल ही में केरल में अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह, 2018 का आयोजन कहां किया गया?
(a) त्रिशूर
(b) तिरूवनंतपुरम
(c) कोच्चि
(d) कोवलम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-20 मई, 2018 के मध्य अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म समारोह, 2018 का आयोजन तिरूवनंतपुरम, केरल में किया गया।
  • पहली बार केरल में 5 वर्ष से अधिक और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बाल फिल्म समारोह आयोजित हुआ।
  • इसका आयोजन केरल बाल कल्याण राज्य परिषद द्वारा केरल राज्य चलचित्र अकादमी, केरल राज्य फिल्म विकास निगम और राज्य बाल साहित्य संस्थान के सहयोग से किया गया।
  • इस समारोह में 140 से अधिक फिल्मों, लघु फिल्मों और वृत्तचित्रों का प्रदर्शन किया गया।
  • यह समारोह टैगोर थिएटर, कैराली, नीला, श्री और कलाभवन थियटर में आयोजित किया गया।
  • समारोह के दौरान सिनेमा बनाने के तौर-तरीकों पर दैनिक कार्यशालाएं आयोजित की गई।
  • इसमें भागीदारी हेतु अनाथालयों और जनजातीय क्षेत्रों से संबंधित बच्चों पर मुख्य फोकस किया गया।
  • कार्यक्रम में 4000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icffk.com/about-icffk.php
https://timesofindia.indiatimes.com/city/kochi/thiruvananthapuram-to-host-first-ever-childrens-film-festival/articleshow/64094755.cms