सुरंग में हवा परिसंचरण को नियंत्रित करने हेतु रेलवे द्वारा एआई का उपयोग

प्रश्न-पहली बार रेलवे द्वारा कहां स्थित 10.28 किमी. लंबी सुरंग में आपातकालीन अलर्ट जारी करने, पर्यवेक्षण और देखभाल कार्यों हेतु हवा परिसंचरण को नियंत्रित करने के लिए कृत्रिम बुद्धि (Artificial Intelligence) का उपयोग किया जाएगा?
(a) जम्मू एवं कश्मीर
(b) उत्तराखंड
(c) मणिपुर
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मई, 2018 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार पहली बार रेलवे इम्फाल में 10.28 किमी. लंबी सुरंग में आपातकालीन अलर्ट जारी करने, पर्यवेक्षण और देखभाल के कार्यों हेतु हवा परिसंचरण को नियंत्रित करने के लिए कृत्रिम बृद्धि (Artificial Intelligence) का उपयोग करेगा।
  • यह सुरंग जिरीबाम से मणिपुर के राजधानी शहर (इम्फाल) तक 110 किमी. लंबी रेलवे लाइन का एक भाग है।
  • इस प्रणाली का उपयोग हैदराबाद, मुंबई और अहमदाबाद मेट्रो में भी किया जाएगा।
  • भारतीय रेलवे अपने सिग्नलिंग सिस्टम में त्रुटियों या समस्याओं का पता लगाने हेतु पहले से ही इस तकनीक का उपयोग कर रहा है।
  • यह पहली बार है जब इस प्रकार की तकनीक का उपयोग सुरंग में हवा परिसंचरण में किया जाएगा।
  • यह में प्रणाली अन्य पहलुओं के साथ-साथ सिस्टम में वायु परिसंचरण को नियंत्रित करेगी।
  • यह आग के मामले में यात्री को सतर्क करेगा और किसी भी मुद्दे के संदर्भ में त्वरित निकासी में सहायता करेगा।
  • इस सुरंग में मुख्यतः प्रति 500 मीटर में सुरक्षा सुरंग भी है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://railanalysis.in/rail-news/railways-use-artificial-intelligence-ai-control-air-circulation-maintenance-work-10-28-km-long-tunnel-imphal/
http://www.zeebiz.com/india/news-now-indian-railways-to-use-artificial-intelligence-to-control-air-circulation-47788