कृषि महाभियान-सह-बीज विकास वाहन रथ

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा खरीफ सीजन के दौरान सरकारी योजनाओं के विषय में किसानों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कृषि महाभियान-सह-बीज विकास वाहन रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया?
(a) छत्तीसगढ़
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मई, 2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने खरीफ सीजन के दौरान सरकारी योजनाओं के विषय में किसानों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने हेतु ‘कृषि महाभियान-सह-बीज विकास वाहन रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • मुख्यमंत्री ने पटना में आयोजित खरीफ महाभियान-सह-महोत्सव, 2018 के अवसर पर राज्य के सभी 38 जिलों के लिए दो- दो रथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।
  • यह रथ खरीफ सीजन के दौरान संचालित योजनाओं के विषय में किसानों को जानकारी प्रदान करने हेतु ब्लॉक, ग्राम पंचायत और गांवों की यात्रा करेंगे।
  • दो रथों में से एक खरीफ महाभियान सह-महोत्सव रथ है जबकि दूसरा रथ ‘बीज (सीड) वाहन विकास रथ’ है जिसमें खरीफ फसलों के बीज और बीजोपचार के लिए कीटनाशक होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.jagran.com/bihar/patna-city-cm-nitish-sends-agricultural-rath-to-campaign-17974393.html
https://www.livehindustan.com/bihar/patna/story-cm-moves-to-krishi-mahabhiyan-chariots-1966354.html
https://www.prabhatkhabar.com/news/patna/bihar-cm-nitish-kumar-agriculture-farmers-support/1159196.html