केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना को मंजूरी

Cabinet approves the Establishment of Indian Agricultural Research Institute, Jharkhand

प्रश्न-18 जनवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) की स्थापना को अपनी मंजूरी दी?
(a) पंजाब
(b) झारखंड
(c) ओडिशा
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने झारखंड राज्य में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) की स्थापना को अपनी मंजूरी दी।
  • इसे कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE)/ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के 12 वीं पंचवर्षीय योजना के प्रस्ताव के तहत मंजूरी दी गई है।
  • इस संस्थान की अनुमानित लागत 200.78 करोड़ रुपये (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी) होगी।
  • इसकी स्थापना झारखंड सरकार द्वारा दी गई 1000 एकड़ जमीन पर हजारीबाग जिले के बरही ब्लाक में गुड़िया करमा (Gauria Karma) गांव में की जाएगी।
  • यह संस्थान नई दिल्ली स्थित आईएसआरआई की तरह विशिष्ट होगा जिसमें कृषि के सभी क्षेत्रों जैसे खेतिहर फसलें, बागवानी फसलें, कृषि वानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, सुअर पालन, रेशम और लाख उत्पादन आदि अनुसंधान होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59212
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157452
https://twitter.com/RadhamohanBJP/status/821663020707381248
http://www.pmindia.gov.in/en/news_updates/cabinet-approves-the-establishment-of-indian-agricultural-research-institute-jharkhand/