भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो और राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी लि. के मध्य समझौता

MoU signed to establish 1000 Janaushadhi Kendras across the Country

प्रश्न-18 जनवरी, 2017 को भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो व राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी लि. के मध्य देश भर में कितने जन औषधि केंद्रों की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) 500
(b) 800
(c) 1000
(d) 400
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो (BPPI) व राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी लि. (एनवाईसीएस) के मध्य देशभर में 1000 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इसकी स्थापना मार्च, 2017 तक ‘मिशन 3000’ केंद्रों के एक हिस्से के तहत देश के शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही जगहों पर की जाएगी।
  • भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल विभाग की एक पहल प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (PMBJP) एक विशेष मिशन है।
  • जिसका उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को उचित मूल्यों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं मुहैया कराना है।
  • भारतीय फार्मा पीएसयू ब्यूरो (BPPI) इस परियोजना के लिए प्रमुख क्रियान्वयनकारी एजेंसी है।
  • ज्ञातव्य है कि सरकार ने इस परियोजना के माध्यम से देश भर में हर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत में जन औषधि केंद्रों की स्थापना की परिकल्पना की है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=157428
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59144
https://twitter.com/AnanthKumar_BJP/status/821686714003550209
http://indiatoday.intoday.in/story/govt-inks-mou-to-set-up-1000-janaushadhi-kendras/1/860421.html