साधारण बीमा कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने को मंजूरी

Cabinet approves Listing of Government owned General Insurance Companies at the stock exchanges

प्रश्न-18 जनवरी, 2017 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने सरकार की स्वामित्व वाली 5 साधारण बीमा कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज करने को अपनी मंजूरी दी। इनमें कौन-सी कंपनी शामिल नहीं है-
(a) दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि.
(b) युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि.
(c) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि.
(d) बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि.
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने सरकार की स्वामित्व वाली 5 साधारण बीमा कंपनियों को स्टॉक एक्सचेंजों में दर्ज करने को अपनी मंजूरी प्रदान की।
  • ये पांच साधारण बीमा कंपनियां निम्नलिखित हैं-
    (i) दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि.
    (ii) युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि.
    (iii) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि.
    (iv) नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लि.
    (v) भारतीय साधारण बीमा निगम (GIC)
  • इन सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी एक अवधि में एक या अधिक किस्तों में 100 प्रतिशत से 75 प्रतिशत कर दी जाएगी।
  • विनिवेश की प्रक्रिया के दौरान भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) और भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के मौजूदा नियमों का पालन किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59220
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157429
http://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/cabinet-approves-plan-to-list-state-run-general-insurers/articleshow/56642426.cms
http://indianexpress.com/article/business/economy/cabinet-decisions-govt-gives-nod-for-listing-of-five-general-insurance-psus-4480940/