ऑपरेशन ‘सर्द हवा’

BSF launches operation ‘Sard Hawa’

प्रश्न-हाल ही में राजस्थान की पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(a) सीमा सुरक्षा बल
(b) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(c) भारतीय थल सेना
(d) केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 15 जनवरी, 2017 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान की पश्चिमी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ की शुरूआत की।
  • यह ऑपरेशन 28 जनवरी तक चलेगा।
  • यह ऑपरेशन प्रतिवर्ष, शीतलहर और कोहरे के कारण सीमा पर होने वाली घुसपैठ को रोकने और कोहरे में निगरानी बढ़ाने के तहत किया जाता है।
  • इस ऑपरेशन का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक कड़ी निगरानी की व्यवस्था करना है।
  • ध्यातव्य है कि यह ऑपरेशन बीएसएफ कड़ाके की ठंड और कोहरे के दौरान प्रतिवर्ष चलाती है।

संबंधित लिंक
http://abpnews.abplive.in/india-news/bsf-to-launch-special-patrolling-campaign-sard-hawa-at-border-areas-534028
http://timesofindia.indiatimes.com/india/bsf-launches-operation-sard-hawa-at-rajasthan-border/articleshow/56563737.cms
http://www.financialexpress.com/india-news/bsf-launches-operation-sard-hawa-at-rajasthan-border/508807/