वर्षांत समीक्षा, 2016 रक्षा मंत्रालय (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन)

YEAR END REVIEW – 2016 Ministry Of Defence DEFENCE RESEARCH AND DEVELOPMENT ORGANISATION (DRDO)

प्रश्न-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा अग्नि-V मिसाइल का परीक्षण कब किया गया?
(a) 26 दिसंबर, 2016
(b) 27 दिसंबर, 2016
(c) 28 दिसंबर, 2016
(d) 25 दिसंबर, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 31 दिसंबर, 2016 को रक्षा मंत्रालय द्वारा वर्षांत समीक्षा, 2016 (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) जारी की गई।
  • इससे संबंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-
  • 26 दिसंबर, 2016 को डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से लंबी दूरी की सतह से सतह मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-V का सफल परीक्षण किया गया।
  • नवंबर, 2016 में एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) चित्रदुर्ग से बहुलक्ष्यीय ‘मानवरहित वायुवीय यान’ (UAV) रुस्तम-II का पहला उड़ान परीक्षण किया गया।
  • मध्यम दूरी की सतह-से-हवा में मार करने वाली ‘आकाश’ मिसाइल के थल सेना संस्करण का परीक्षण किया गया।
  • सितंबर, 2016 में डीआरडीओ, भारतीय नौसेना एवं इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) के संयुक्त विकास कार्यक्रम ‘लांग रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (LRSAM) का सफल परीक्षण किया गया।
  • जून-जुलाई 2016 में डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना एवं आईएआई द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ‘मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल’ (MRSAM) के तहत परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक संपन्न किए गए।
  • डीआरडीओ द्वारा ‘न्यू जेनरेशन एंटी-रेडिएशन मिसाइल’ (NGARM) का डिजाइन एवं विकास किया जा रहा है।
  • 24 दिसंबर, 2016 को डीआरडीओ द्वारा वायु-से-सतह हथियार ‘स्मार्ट एंटी एयर फील्ड वीपन’ (SAAW) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=156049