नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के मध्य एमओयू

Soon Young to Enliven Namami Gange

प्रश्न-हाल ही में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नेहरू युवा केंद्र संगठन व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के मध्य किस हेतु एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है?
(a) विद्यालयों में स्वच्छता के लिए
(b) ग्राम सभाओं में स्वच्छता के लिए
(c) गंगा नदी किनारे स्थित गांव की स्वच्छता के लिए
(d) गंगा नदी की स्वच्छता के लिए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार युवा मामले एवं खेलकूद मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के मध्य गंगा नदी के किनारे स्थित गांव की स्वच्छता के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुआ है।
  • इस एमओयू के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा नदी के किनारे के प्रत्येक गांव में युवाओं को ‘स्वच्छता दूत’ के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
  • जिसके माध्यम से नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
  • कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा 10 करोड़ रुपये का प्रशासनिक अनुमोदन और व्यय की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं का एक ऐसा वर्ग तैयार करना है जो गंगा में बढ़ रही प्रदूषण के परिणामों से लोगों को जागरूक बनाए।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59141
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157422
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/gange-namami-join-the-youth-program/articleshow/56644298.cms
http://www.outlookhindi.com/country/india/soon-young-to-enliven-namami-gange-14295