भारत और यूएई के मध्य समझौता

Cabinet approves MOU between India and United Arab Emirates for cooperation in the field of Small and Medium Enterprises and Innovation

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत का यूएई के साथ एक समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की?
(a) पर्यटन
(b) पर्यावरण
(c) अंतरिक्ष
(d) लघु एवं मध्यम उद्यम और नवाचार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लघु एवं मध्यम उद्यम और नवाचार क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु भारत व संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के मध्य एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की।
  • इस समझौते से भारतीय लघु एवं मध्यम उद्यम (SMEs) को बराबरी तथा समावेशी विकास करने में फायदा होगा।
  • इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि एवं उससे संबंधित क्षेत्र में सहयोग, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग तथा नौवहन परिवहन क्षेत्र में संस्थागत सहयोग बढ़ाने हेतु अन्य समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=59223
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=157450
http://indiainternationaltimes.com/indian-cabinet-approves-mous-with-united-arab-emirates/692