केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान क्लोन कटड़े का उत्पादन करने वाला भारत का दूसरा संस्थान बना

ICAR-CIRB become India’s second center to produce a cloned buffalo

प्रश्न-केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB) के वैज्ञानिकों ने 11 दिसंबर, 2015 को एक क्लोन कटड़े को सामान्य प्रसव के माध्यम से जन्म दिलाने में सफलता प्राप्त की। वैज्ञानिकों ने इस बछड़े को नाम दिया है-
(a) हरियाणा गौरव
(b) पंजाब गौरव
(c) हिसार गौरव
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (CIRB), हिसार के वैज्ञानिकों ने मुर्राह भैंस के क्लोन से एक कटड़े का उत्पादन करने में सफलता प्राप्त की।
  • इस क्लोन कटड़े को वैज्ञानिकों ने ‘हिसार गौरव’ नाम दिया है।
  • इस कटड़े को सामान्य प्रसव से पैदा किया गया।
  • यह कटड़ा भारत में पहले पैदा किये गये क्लोन कटड़े से भिन्न है क्योंकि इसमें क्लोन एक मुर्रा भैंसा के उदर भाग के पूंछ वाले हिस्से से लिया गया था जो कम सूर्य रोशनी प्राप्त करता है और कम उत्परिवर्तन दर रखता है यह क्लोन निर्माण के लिए बेहतर विकल्प होता है।
  • संस्थान ने यह उपलब्धि ‘क्लोन के लिए बेहतर भैंस के जर्मप्लास्ट के बहुलीकरण और संरक्षण’ ( Cloning for conservation and multiplication of superior buffalo germplasm) नामक प्रोजेक्ट के तहत प्राप्त किया गया।
  • संस्थान के इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बेहतर मुर्राह भैंस का क्लोन बनाना है।
  • इस उपलब्धि के साथ ही (CIRB) केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान,़हिसार क्लोन कटड़े का उत्पादन करने वाला विश्व का तीसरा तथा भारत का दूसरा संस्थान बन गया है।
  • ज्ञातव्य है कि प्रारंभ में यह संस्थान हरियाणा राज्य सरकार की एक फर्म थी जिसे 1985 में हरियाणा सरकार ने (ICAR) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की हस्तांतरित कर दिया और केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के रूप में अपना कार्य 1 फरवरी, 1985 से प्रारंभ किया।
  • ज्ञातव्य है कि CIRB की स्थापना 1985 में हिसार हरियाणा में हुआ और इसने 1 फरवरी, 1985 से अपना कार्य प्रारंभ किया।
    NDRI (राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान) विश्व का प्रथम संस्थान है जिसने 1990 में भैंस के क्लोन से कटड़े का उत्पादन किया जिसका नाम ‘प्रथम’ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.cirb.res.in/index.php?option=com_content&view=article&id=314%3Aicar-cirb-become-indias-second-center-to-produce-a-cloned-buffalo&catid=1%3Alatest-news&Itemid=10&lang=en