केरल

Kerala Becomes First State in India to Achieve 100 Percent Primary Education

प्रश्न-हाल ही में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किस राज्य को शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा हासिल करने देश का पहला राज्य घोषित किया?
(a) कर्नाटक
(b) मिजोरम
(c) केरल
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 13 जनवरी, 2016 को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने केरल विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में केरल राज्य को शत प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाला देश का पहला राज्य घोषित किया।
  • केरल द्वारा यह लक्ष्य राज्य के साक्षरता मिशन अतुल्यम के जरिए हासिल किया गया।
  • अक्टूबर, 2014 में आरंभ इस मिशन के तहत प्राथमिक शिक्षा से छूटे हुए व्यक्ति को पहचान कर उसे 5 महीने का प्रशिक्षण देकर उसकी परीक्षा ली गई।
  • इसके तहत प्राप्त की जाने वाली शिक्षा चौथी कक्षा के समकक्ष है।
  • उल्लेखनीय है कि जून, 2015 में लगभग 2.6 लाख उम्मीदवार इस चौथी कक्षा के समकक्ष वाली परीक्षा में शामिल हुए और 2.2 लाख उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए।
  • समतुल्यता परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य के 6,613 केंद्रों में किया गया था।
  • ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के नियमों के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक साक्षरता दर वाले राज्यों को पूर्ण साक्षर राज्य कहा जाता है। यह स्थिति केरल ने 1991 में ही 90.86 प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करके प्राप्त कर ली थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://vicepresidentofindia.nic.in/contents.asp?id=569
http://indiatoday.intoday.in/education/story/kerala-primary-education/1/568315.html