अखिल भारतीय एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप

indian-railways-men-hockey-team-wins-mcc-murugappa-gold-cup-hockey-tournament-for-the-first-time

प्रश्न-90 वां अखिल भारतीय एमसीसी मुरूगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का विजेता कौन रहा?
(a) कर्नाटक हॉकी
(b) पंजाब एवं सिंध बैंक
(c) रेलवे हॉकी
(d) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 से 11 सितंबर, 2016 के मध्य अखिल भारतीय एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट के 90 वें संस्करण का आयोजन चेन्नई में संपन्न हुआ।
  • भारतीय रेलवे की पुरुष हॉकी टीम ने फाइनल मैच में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन को 2-1 से पराजित कर पहली बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता।
  • फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ रेलवे हॉकी टीम के खिलाड़ी मलक सिंह को प्रदान किया गया।
  • प्रतियोगिता में प्रदत्त कुछ अन्य पुरस्कार हैं-
  • बेस्ट फॉरवर्ड-अफ्फान यूसुफ (रेलवे)
  • बेस्ट मिडफील्डर-अमित रोहिदास (रेलवे)
  • बेस्ट गोलकीपर-जुगराज सिंह (रेलवे)
  • मोस्ट प्रॉमिशिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-जोशुआ बेंदकी (तमिलनाडु हॉकी यूनिट)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149760
http://www.murugappa.com/indian-railways-champion-90th-mcc-murugapa-gold-cup-hockey-tournament/