केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा उच्च शिक्षा वित्त-पोषण एजेंसी के गठन को मंजूरी

cabinet-approves-establishment-of-higher-education-financing-agency-for-creating-capital-assets-in-higher-educational-institutions

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा वित्त-पोषण एजेंसी (HEFA) के गठन को मंजूरी दी। इस एजेंसी की अधिकृत पूंजी कितनी होगी?
(a) 1000 करोड़ रुपये
(b) 1500 करोड़ रुपये
(c) 2000 करोड़ रुपये
(d) 3000 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2016 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रमुख शैक्षिक संस्थानों में उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए ‘उच्च शिक्षा वित्त-पोषण एजेंसी’ (Higher Education Financing Agency) के गठन को मंजूरी प्रदान की।
  • उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी चिन्हित प्रवर्तक (Promoter) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) द्वारा संयुक्त रूप से 2,000 करोड़ रुपये के अधिकृत पूंजी से प्रवर्तित होगी।
  • इसमें सरकार की इक्विटी 1,000 करोड़ रुपये की होगी।
  • इस एजेंसी का गठन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक/सरकार के स्वामित्व वाली नॉन-बैकिंग फाइनेंसिंग कंपनी (NBFC) के अंतर्गत एक विशेष उद्देश्य इकाई (SPV) के रूप में होगी।
  • यह इकाई आईआईटी/आइआईएम/एनआईटी और इस तरह के अन्य संस्थानों में बुनियादी ढांचे और विश्वस्तरीय प्रयोगशालाओं के विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण हेतु 20,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
  • यह एजेंसी सिविल और प्रयोगशाला बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को 10 वर्षों के ऋण के माध्यम से वित्तपोषित करेगी।
  • सभी केंद्रीय वित्त पोषित उच्च शिखा संस्थाएं इस एजेंसी के सदस्यों के रूप में शामिल होने हेतु पात्र होंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149707