सीसीईए द्वारा तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के तीसरे चरण को मंजूरी

cabinet-approves-initiation-of-the-third-phase-of-technical-education-quality-improvement-programme-teqip

प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने ‘तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम’ (TEQIP) के तीसरे चरण को मंजूरी प्रदान की। यह कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया था?
(a) वर्ष 2003 में
(b) वर्ष 2002 में
(c) वर्ष 2001 में
(d) वर्ष 1998 में
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 सितंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने ‘तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम’ (TEQIP) के तीसरे चरण को मंजूरी प्रदान की।
  • यह परियोजना कुल 3600 करोड़ रुपये की लागत से ‘केंद्रीय क्षेत्र की योजना’ के रूप में कार्यान्वित की जायेगी।
  • जबकि यह परियोजना 2660 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होगी।
  • अंतिम चरणों में इसे 940 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस परियोजना की कुल 2660 करोड़ रुपये में से 1330 करोड़ रुपये केंद्र सरकार तथा 1330 (201.50 मिलियन अमेरिकी डॉलर) विश्व बैंक (IDA) द्वारा ऋण के रूप में उपलब्ध होंगे।
  • यह कार्यक्रम लाभार्थी संस्थानों के खातों में सीधे धन स्थानांतरण की सुविधा के साथ लागू किया जाएगा।
  • यह कार्यक्रम चालू वर्ष (2016) में शुरू किया जाएगा और चौदहवें वित्त आयोग (2019-20) के साथ-साथ समाप्त होगी।
  • इस कार्यक्रम हेतु एक अनुमान के अनुसार 200 सरकारी/सरकार द्वारा सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों और संबद्ध तकनीकी विश्वविद्यालयों (ATUs) केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (CFTIs) सहित चयनित होंगे।
  • इस हेतु फोकस राज्यों में 6 कम आय वाले राज्यों (बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश), 3 पर्वतीय राज्यों (हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड), 8 उत्तर-पूर्वी राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा) और केंद्रशासित क्षेत्र अंडमान और निकोबार द्वीप शामिल हैं।
  • ज्ञातव्य है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिसंबर, 2002 में ‘तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम’ प्रारंभ किया था।
  • यह कार्यक्रम देश में तकनीकी शिक्षा में उत्कृष्टता और बदलाव को सहायता प्रदान करने के लिए तीन चरणों में 10-12 वर्षों में कार्यान्वित किये जाने वाले एक दीर्घकालीन परियोजना के रूप में प्रारंभ किया गया था।
  • इस कार्यक्रम का प्रथम चरण वर्ष 2003-2009 तक तथा द्वितीय चरण वर्ष 2010-2016 तक रहा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149697
http://mhrd.gov.in/technical-education-12