एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) से मुक्त देश

india-declares-itself-free-from-avian-influenza-h5n1

प्रश्न-अभी हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग द्वारा किस तिथि से भारत को एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) से मुक्त घोषित किया गया है?
(a) 5 सितंबर, 2016
(b) 6 सितंबर, 2016
(c) 7 सितंबर, 2016
(d) 8 सितंबर, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2016 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग द्वारा 5 सितंबर, 2016 से भारत को एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) से मुक्त घोषित किया गया।
  • 9 मई, 2016 को कर्नाटक के बीदर जिले में स्थित हमनाबाद में अंतिम बार एवियन इन्फ्लूएंजा के फैलने की सूचना प्राप्त हुई थी।
  • इस बीमारी की चपेट में आए स्थान के आस-पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र में इसे नियंत्रित करने हेतु निम्न उपाय किए गएः-
    (i) अंडे, चारा, कूड़े और अन्य संक्रमित सामग्री को नष्ट करने सहित सभी पोल्ट्री को समाप्त करने, बीमारी की चपेट में आए स्थान से पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर रोक।
  • इसके लिए 6 जून, 2016 से पोस्ट ऑपरेशन निगरानी योजना प्रारंभ की गयी।
  • ऑपरेशन पूरा होने के उपरांत बीमारी की चपेट में आए स्थान के आस-पास वाले स्थानों पर (मारना, संक्रमण मुक्त करना और सफाई) पर विशेष ध्यान दिया गया।
  • निगरानी के पश्चात राज्य में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) का कोई प्रमाण नहीं प्राप्त हुआ।
  • केंद्र द्वारा राज्यों के प्रधान सचिवों को विशेषकर संकमित देशों की सीमा से सटे इलाकों तथा प्रवासी पक्षियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में निगरानी जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि एवियन इन्फ्लूएंजा एक विषाणु जनित रोग है।
  • यह विषाणु सामान्यतः पक्षियों में पाया जाता है।
  • एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) को समान्य भाषा में बर्ड फ्लू कहा जाता है।
  • इस बीमारी का पहला लक्षण 1997 में हांग-कांग में पाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149767