समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना लागू

samajvadi-kisan-avm-sarvhit-beema-yojna

प्रश्न-अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना लागू की गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कितनी आयु निर्धारित की गयी है?
(a) 18 से 60 वर्ष
(b) 18 से 65 वर्ष
(c) 18 से 70 वर्ष
(d) 18 से 75 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किसानों और कमजोर वर्गों को आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना को लागू किया गया।
  • इस योजना के प्रारंभ होने के बाद कृषक दुर्घटना बीमा योजना समाप्त कर दी गई है।
  • योजना का लाभ 18 से 70 वर्ष की आयु के खसरा व खतौनी में दर्ज सभी किसानों और उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 75,000 रुपये से कम हो।
  • वी.पी.एल. परिवारों और समाजवादी पेंशन पाने वाले परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आय प्रमाण पत्र नहीं देना होगा।
  • समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के माध्यम से 3 करोड़ परिवारों को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाएगी।
  • योजना के तहत लगभग 15 करोड़ जनसंख्या को बीमाकर प्राप्त होगा।
  • मुख्यमंत्री बैंकिंग एवं बीमा हेल्पलाइन-1520 पर बीमा संबंधी किसी समस्या से संबंधित सूचना दी जा सकती है।
  • योजनान्तर्गत दुर्घटना के कारण मृत्यु या स्थायी/अस्थायी अपंगता होने पर परिवार के मुखिया या रोटी कमाने वाले को दो लाभ प्रदान किया जाएगा जो निम्न हैं-
    1. अधिकतम 5 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा।
    2. स्वयं तथा परिवार के सभी सदस्यों को दुर्घटना के पश्चात इलाज हेतु अधिकतम 2.5 लाख रुपये की चिकित्सीय सुविधा।
  • इसके अतरिक्त अंग-भंग की स्थिति में कृत्रिम अंग के लिए 1 लाख रुपये प्रदान किए जायेंगे।
  • योजना के तहत पात्र व्यक्ति को निःशुल्क समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा केयर कार्ड जारी किया जाएगा।
  • योजना के संचालन हेतु राज्यीय स्तर पर संस्थागत वित्त विभाग/संस्थागत वित्त, बीमा एवं सहायतित परियोजना महानिदेशालय, उत्तर प्रदेश को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।
  • इसके कार्यान्वयन एवं संचालन हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी तथा जिला मिशन अधिकारी उत्तरदायी होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि इसी अवसर पर योजना प्रचार प्रसार हेतु फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को समाजवादी किसान बीमा योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-a8a86650-c83c-43fa-b30b-01d0955a88dd.pdf