शहरी संक्रमण पर ब्रिक्स सम्मेलन

brics-conference-on-urban-transition

प्रश्न-14-16 सितंबर, 2016 के मध्य ‘शहरी संक्रमण पर ब्रिक्स सम्मेलन’ (BRICS Conference on Urban Transition) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) विशाखापत्तनम
(c) बंगलुरू
(d) कोच्चि
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14-16 सितंबर, 2016 के मध्य ‘शहरी संक्रमण पर ब्रिक्स सम्मेलन’ (BRICS Conference on Urban Transition) का आयोजन विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में किया जा रहा है।
  • इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री वेंकैया नायडू ने किया।
  • इसका उद्देश्य ब्रिक्स देशों में शहरी क्षेत्र के विकास में आपसी सहयोग बढ़ाना है।
  • इस सम्मेलन में ब्राजील, चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका के लगभग 70 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
  • इसमें अगले माह क्विटो एक्वाडोर में आयोजित किये जाने वाले हैबीटेट-III सम्मेलन में प्रस्तुत किये जाने वाले ब्रिक्स देशों के साझा एजेंडा को तैयार करने के बारे में विचार-विमर्श किया जायेगा।
  • गौरतलब है कि ब्रिक्स देशों में 3 बिलियन से अधिक की आबादी रहती है जो विश्व की आबादी की 53.40 प्रतिशत है।
  • इसी प्रकार, इन देशों का वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 23.10 प्रतिशत हिस्सा तथा चार महाद्वीपों से अधिक में फैले विश्व के भौगोलिक क्षेत्र का 26.70 प्रतिशत हिस्सा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149720
http://www.ptinews.com/news/7864840_BRICS-conference-to-promote-cooperation-in-urban-sector.html