कार डिजिटल नंबर प्लेट

प्रश्न-खाड़ी देश के किस शहर में शीघ्र ही कारों में डिजिटल नंबर प्लेट्स लगाए जाएंगे, जिसका परीक्षण मई माह में शुरू किया जाएगा?
(a) अबूधाबी
(b) दुबई
(c) दोहा
(d) शारजाह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) में शीघ्र ही कारों में डिजिटल प्लेट्स नंबर लगाए जाएंगे जिसका परीक्षण मई माह में शुरू किया जाएगा।
  • यह परीक्षण नवंबर माह तक जारी रहेगा।
  • वाहनों में डिजिटल स्क्रीन वाले स्मार्ट प्लेट, जीपीएस और ट्रांसमीटर लगाए जाएंगे।
  • नई प्लेटें यदि कोई ड्राइवर दुर्घटना करता है तो ऐसी आपातकालीन सेवाओं की सूचना देने में सक्षम हैं।
  • दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण में वाहन लाइसेंसिंग विभाग के प्रमुख सुल्तान अब्दुल्ला अल-मरजौकी के अनुसार ये प्लेटें दुबई में ड्राइवरों के जीवन सुरक्षा में मददगार होंगी।
  • इस नई तकनीक के माध्यम से कार चालक अपने अन्य साथी को वास्तविक समय पर ट्रैफिक की हालत और वाहन दुर्घटना के संबंध में सूचित कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से चालक आसानी से पुलिस और एंबुलेंस सेवाओं से संपर्क भी कर सकते हैं।
  • यदि वाहन या डिजिटल प्लेट चोरी हो जाती है, तो नंबर प्लेट्स पुनः अलर्ट प्रदर्शित करने के लिए बदले जा सकते हैं।
  • इसके माध्यम से जुर्माना, पार्किंग शुल्क या प्लेटों के पंजीकरण, नवीकरण के लिए भुगतान स्वचालित रूप से उपयोगकर्त्ताओं के खाते से काटा जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-middle-east-43710817
https://auto.economictimes.indiatimes.com/news/aftermarket/dubai-to-launch-digital-vehicle-number-plates/63700113
http://www.business-standard.com/article/news-ians/dubai-to-launch-digital-vehicle-number-plates-118041001000_1.html