विक्टर डच इंटरनेशनल, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न BWF बैडमिंटन प्रतियोगिता विक्टर डच इंटरनेशनल, 2018 का पुरुष युगल खिताब किस देश के खिलाड़ियों ने जीता?
(a) मलेशिया
(b) पोलैंड
(c) इंग्लैंड
(d) भारत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • BWF सत्र, 2018 की बैडमिंटन प्रतियोगिता विक्टर डच इंटरनेशनल, 2018 वाटरिंगेन, नीदरलैंड्स में संपन्न हुई। (12-15 अप्रैल, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
    विजेता-जून वेइ चिआम (मलेशिया)
    उपविजेता-आड्रियन जिओल्को (पोलैंड)
  • महिला एकल
    विजेता-जूलिए डावाल जैकोबसेन (डेनमार्क)
    उपविजेता-मुरालीथरन थिनाह (मलेशिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता-अरुण जॉर्ज एवं संयम शुक्ला (दोनों भारत)
    उपविजेता-निकिता खाकीमोव एवं आंद्रे पाराखोदिन (दोनों रूस)
  • महिला युगल
    विजेता-या लान चांग एवं वेन सिंग चेंग (दोनों चीनी ताइपे)
    उपविजेता-अमालिए मागीलुंड एवं फ्रेजा रॉन (दोनों डेनमार्क)
  • मिश्रिम युगल
    विजेता-डेलफिने डेलरूई एवं थोम गिस्कुएल (दोनों फ्रांस)
    उपविजेता-एलिसा मेलगार्ड एवं माथिआस थियरी (दोनों डेनमार्क)

संबंधित लिंक
http://bwfbadminton.com/results/3185/19th-victor-dutch-international-2018/draw/ms