कश्मीरी लाल जाकिर

kashmiri-lal-zakir

प्रश्न-हाल ही में कश्मीरी लाल जाकिर का निधन हो गया। वह थे-
(a) चित्रकार
(b) वास्तुकार
(c) कवि
(d) इतिहासकार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2016 को प्रसिद्ध कवि, उपन्यासकार और लघुकथा लेखक कश्मीरी लाल जाकिर का चंडीगढ़ में निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 7 अप्रैल, 1999 को पाकिस्तान में हुआ था।
  • उन्होंने उर्दू, हिंदी और पंजाबी में 125 से ज्यादा किताबें लिखीं जिसमें उपन्यास, लघु कथाएं और नाटक आदि शामिल हैं।
  • वह हरियाणा उर्दू अकादमी के उपाध्यक्ष भी थे।
  • इसके अलावा वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय की साक्षरता सामग्री संवर्धन समिति (LMPC) के अध्यक्ष भी रहे।
  • उन्हें वर्ष 2006 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://klzakir.blogspot.in/
http://www.ptinews.com/news/7825082_Poet-Kashmiri-Lal-Zakir-passes-away.html
http://indianexpress.com/article/india/india-news-india/kashmiri-lal-zakir-urdu-torchbearer-passes-away/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/poet-kashmiri-lal-zakir-passes-away-116090100027_1.html