कर्णम मल्लेश्वरी

India's first female Olympic medalist Karnam Mallewari celebrates 17 years of victory by joining 'Swacchta mission'

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक (एथलीट) को किस अभियान से जोड़ा है?
(a) स्वच्छता अभियान
(b) दरवाजा बंद अभियान
(c) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(d) खेल अभियान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक (एथलीट) कर्णम मल्लेश्वरी को स्वच्छता अभियान से जोड़ा।
  • उल्लेखनीय है कि मल्लेश्वरी ने 17 वर्ष पहले 19 सितंबर, 2000 को सिडनी में 69 किलो भार वर्ग का ओलंपिक में कांस्य पदक जीती थीं।
  • वह ओलंपिक में पदक जीतने वाली देश की प्रथम महिला एथलीट बनी थी।
  • मल्लेश्वरी की इस सफलता के 17 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने उन्हें इस राष्ट्रव्यापी अभियान से जोड़ा है।

संबंधित लिंक
http://www.timesnownews.com/sports/article/first-female-olympic-medal-winner-karnam-mallewari-celebrates-17-years-of-victory-by-joining/93210
https://khabar.ndtv.com/news/sports/karnam-malleswari-associated-with-pm-modis-cleanliness-campaign-1752530