अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस

international day of peace 2017

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 20 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 16 सितंबर
(d) 21 सितंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 21 सितंबर, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ (International Day of Peace) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘शांति के लिए एक साथः सभी के लिए आदर, सुरक्षा और सम्मान’’ (Together for Peace: Respect, Safety and Dignity for All) था।
  • उल्लेखनीय है कि इस दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1981 में की गई थी।
  • वर्ष 1982 में प्रथम ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ मनाया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/peaceday/
http://internationaldayofpeace.org/