‘अल्प-पोषण से निपटने के लिए मिशन मोड’ पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन

First ever National Conference on “Mission Mode to address Under-Nutrition” held in New Delhi

प्रश्न-हाल ही में ‘अल्प-पोषण से निपटने के लिए मिशन मोड’ पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) जयपुर
(b) नागपुर
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2017 को ‘अल्प पोषण से निपटने के लिए मिशन मोड’ पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन (First ever National Conference on Mission Mode to address Under Nutrition) नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का आयोजन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कुपोषण मुक्त भारत मिशन-2022 के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आईसीडीएस (ICDS: Integrated Child Development Services) कार्यक्रम के तहत महिला को 1000 कैलोरी आहार तथा बच्चों को 600 कैलोरी आहार उपलब्ध कराने की जरूरत है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170894
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170908
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67195