डॉ. के.एस. चुघ

Dr Kirpal Singh Chugh

प्रश्न-हाल ही में डॉ. के एस. चुघ का निधन हो गया। वह थे-
(a) आंकोलॉजी के जनक
(b) नेफ्रोलॉजी के जनक
(c) कॉर्डियोलॉजी के जनक
(d) डीएनए फिंगर प्रिटिंग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2017 को भारत में नेफ्रोलॉजी (गुर्दे के अध्ययन का विज्ञान) के जनक डॉ.के.एस. चुघ का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
  • चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.hindustantimes.com/india-news/father-of-nephrology-in-india-dies-of-cancer-at-85/story-p2fmqUvspXdA5QhlGplduI.html
http://www.tribuneindia.com/news/chandigarh/dr-kirpal-chugh-india-s-father-of-nephrology-dies-at-85/468473.html