वैश्विक मानव पूंजी रिपोर्ट-2017

The Global Human Capital Report 2017

प्रश्न-हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी ‘वैश्विक मानव पूंजी रिपोर्ट-2017’ में भारत का कौन-सा स्थान है?
(a) 95वां
(b) 103वां
(c) 85वां
(d) 60वां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 सितंबर, 2017 को जेनेवा स्थित विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘वैश्विक मानव पूंजी रिपोर्ट’ (Global Human Capital Report)-2017 जारी किया गया।
  • इस रिपोर्ट में 130 देशों को शामिल किया गया है।
  • इसके अंतर्गत किसी भी देश की मानव पूंजी रैंक का मापन करने के लिए वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान करने हेतु उस देश के लोगों के ज्ञान एवं कौशल के स्तर को ध्यान में रखा जाता है।
  • इस रिपोर्ट के अंतर्गत मानव पूंजी विकास के चार प्रमुख अवयवों यथा क्षमता (Capacity), परिनियोजन (Deployment), विकास (Development) और व्यावहारिक ज्ञान (Know How) के संदर्भ में अध्ययन किया गया है।
  • वैश्विक मानव पूंजी रिपोर्ट-2017 में नार्वे (स्कोर 77.12) शीर्ष पर है।
  • इसके पश्चात फिनलैंड (स्कोर-77.07) दूसरे, स्विट्जरलैंड (स्कोर-76.48) तीसरे, अमेरिका (स्कोर-74.84) चौथे यथा डेनमार्क (स्कोर-74.40) पांचवे स्थान पर है।
  • इस रिपोर्ट में यमन (स्कोर-35.48) निम्नतम 130वें स्थान पर है।
  • इसके पश्चात मारतानिया (स्कोर-41.19) 129वें स्थान पर, सेनेगल (स्कोर-43.33) 128वें स्थान पर, इथियोपिया (स्कोर-44.44) 127वें स्थान पर तथा माली (स्कोर-46.02) 126वें स्थान पर है।
  • वैश्विक मानव पूंजी रिपोर्ट-2017 में भारत 55.29 स्कोर के साथ 103वें स्थान पर है।
  • जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 105वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन को 34वां, श्रीलंका को 70वां, नेपाल को 98वां, बांग्लादेश को 111वां तथा पाकिस्तान को 125वां तथा पाकिस्तान को 125वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
https://www.weforum.org/reports/the-global-human-capital-report-2017
http://reports.weforum.org/global-human-capital-report-2017/press-release/
http://www3.weforum.org/docs/WEF_Global_Human_Capital_Report_2017.pdf