एसोचैम इंडिया के नए अध्यक्ष

Niranjan Hiranandani Takes Over as Assocham President
प्रश्न-23 दिसंबर, 2019 को किसने प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम इंडिया के नए अध्यक्ष के यप में पदभार ग्रहण किया?
(a) सुनील कनोरिया
(b) डॉ. निरंजन हीरानंदानी
(c) विनीत अग्रवाल
(d) दीपक सूद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 दिसंबर, 2019 को हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल ‘एसोचैम इंडिया’ (The Associated Chamber of Commerce and Industry of India) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इस पद पर इन्होंने वेल्सपन समूह के चेयरमैन बालकृष्णनन गोयनका का स्थान लिया।
  • हाल ही में एसोचैम इंउिया ने नई दिल्ली में अपनी स्थापना के 100वीं शताब्दी समारोह मनाया।
  • जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
  • एसोचैम इंडिया के बारे में
  • यह भारत के वाणिज्य संघों की एक प्रतिनिधि संस्था है।
  • स्थापना-वर्ष 1920
  • यह भारत की वाणिज्य एवं व्यापार हितों की रक्षा के लिए काम करता है।
  • वर्तमान में दीपक सूद इसके महासचिव हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.assocham.org/defaultpage.php?pageId=60

http://www.businessworld.in/article/Niranjan-Hiranandani-Takes-Over-As-New-Assocham-President/24-12-2019-181048/