एसडीआरएफ के क्षमता निर्माण पर राष्ट्रीय सम्मेलन-2017

The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh at the inauguration of 2-day National Level Conference on “Capacity Building of SDRF-2017”, organised by the NDRF, in New Delhi on June 06, 2017. The Additional Principal Secretary to the Prime Minister, Dr. P. K. Mishra and the DG, NDRF, Shri R.K. Pachnanda are also seen.

प्रश्न-6-7 जून, 2017 के मध्य ‘एसडीआरएफ के क्षमता निर्माण पर राष्ट्रीय सम्मेलन-2017 का आयोजन कहां किया गया?
(a) जयपुर
(b) मुंबई
(c) विशाखापत्तनम
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6-7 जून, 2017 के मध्य राज्य आपदा मोचन बल के क्षमता निर्माण पर राष्ट्रीय सम्मेलन (Capacity Building of SDRFs)-2017 का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया।
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
  • इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा किया गया।
  • सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचन कोष (NDRF) को आवंटित फंड वर्ष 2010-15 के 33,581 करोड़ रुपये से 82 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2015-20 की अवधि के लिए 61,220 करोड़ रुपये हो गया है।
  • राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) को वर्ष 2016-17 के दौरान 11,441 करोड़ रुपयों की सहायता दी गई, जो वर्ष 2014-15 के दौरान 3,461 करोड़ रुपये थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=164435
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/shri-rajnath-singh-inaugurates-national-level-conference-on-capacity-building-of-117060600615_1.html