एशियाई शेर संरक्षण परियोजना

प्रश्न-वर्ष 2015 की गणना के अनुसार गिर संरक्षित क्षेत्र नेटवर्क में एशियाई शेरों की संख्या कितनी है?
(a) 523
(b) 432
(c) 631
(d) 723
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2018 में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा ‘एशियाई शेर संरक्षण परियोजना’ का शुभारंभ किया गया।
  • परियोजना का उद्देश्य एशियाई शेर एवं इसके पारितंत्र की सुरक्षा तथा संरक्षण है।
  • परियोजना का तीन वर्षीय अवधि के लिए बजट लगभग 9784 लाख रुपये है।
  • परियोजना का वित्तीयन ‘केंद्रीय प्रायोजित योजना-वन्यजीव पार्यावास विकास’ (CSS-DWH) के तहत किया जाएगा जिसमें केंद्र एवं राज्य की भागीदारी 60:40 के अनुपात में होगी।
  • परियोजना से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, नियमित वैज्ञानिक अनुसंधान अध्ययनों, बीमारी प्रबंधन एवं आधुनिक निगरानी तकनीकों के माध्यम से एशियाई शेरों के संरक्षण के मौजूदा उपायों को मजबूती प्राप्त होगी।
  • वर्ष 2015 में की गई शेरों की जनगणना के अनुसार गिर सुरक्षित क्षेत्र नेटवर्क के 1648.79 वर्ग किमी. के क्षेत्रफल में एशियाई शेरों की संख्या 523 है।
  • गिर संरक्षित क्षेत्र नेटवर्क में गिर राष्ट्रीय पार्क, गिर अभयारण्य, पानिया अभयारण्य, मितियाला अभयारण्यक, एवं संलग्न आरक्षित वन, सुरक्षित वन तथा अवर्गीकृत वन शामिल हैं।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186688