एशियन नेशंस कप चेस टीम चैंपियनशिप, 2016

asian nation cup chess team championship 2016

प्रश्न-हाल ही में एशियन नेशंस कप चेस टीम चैंपियनशिप, 2016 का खिताब जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम के कप्तान कौन थे?
(a) अक्षयराज कोरे
(b) सहज ग्रोवर
(c) आर.बी.रमेश
(d) श्रीराम झा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • पुरुष एवं महिला शंतरज खिलाड़ियों की एशियन नेशंस कप चेस टीम चैंपियनशिप, 2016 अबुधाबी (UAE) में 28 मार्च से 5 अप्रैल, 2016 के मध्य संपन्न हुई।
  • भारतीय पुरुष टीम ने अंतिम चक्र में वियतनाम को 3-1 से पराजित कर कुल 17 अंक प्राप्त करते हुए टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
  • विश्व एवं ओलंपिक चैंपियन चीन 15 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहा।
  • कजाख्स्तान और ईरान ने क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया।
  • 20 टीमों के नौ दौर के मुकाबलों में भारत ने मंगोलिया से ड्रॉ खेला, जबकि अन्य टीमों को पराजित किया।
  • भारत ने यह प्रतियोगिता तीसरी बार जीती है। इससे पूर्व भारत ने वर्ष 2005 में इस्फहान (ईरान) तथा वर्ष 2009 में कोलकाता में यह चैंपियनशिप जीती थी।
  • भारतीय पुरुष टीम में कप्तान ग्रैंडमास्टर आर.बी.रमेश, कृष्णन शशिकिरण, दीप सेनगुप्ता, एस.पी. सेतुरमन, बी. अधिबान और विदित संतोष गुजराती शामिल थे।
  • व्यक्तिगत स्पर्धा में पुरुष वर्ग में चीन के ग्रांडमास्टर जियांगझी ने 2765 अंकों के साथ प्रथम, चीन के ही वांग युई दूसरे और भारत के विदित तीसरे स्थान पर रहे।
  • महिला वर्ग में चीन की महिला टीम ने सर्वाधिक 15 अंक प्राप्त कर चैंपियनशिप जीत ली।
  • उज्बेकिस्तान एवं कजाख्स्तान क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहा।
  • भारतीय महिला टीम 12 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रही।
  • व्यक्तिगत स्पर्धा में महिला श्रेणी में चीन की जू वेनजुन ने प्रथम तथा झाओ जुये ने दूसरा तथा उज्बेकिस्तान की इरिना गेवोग्यन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.fide.com/index.php?option=com_fidecalendar&view=fcalview&aid=1307
http://www.chessdom.com/asian-nations-cup-chess-championship-2016/
http://www.chess-results.com/tnr214367.aspx?lan=1
http://asianchess.com/live/mnations/anco/
http://www.ibnlive.com/news/india/india-men-win-asian-nations-cup-chess-tournament-1226246.html