सीसीटीवी निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली ट्रेन

Shan-E-Punjab Express Becomes the First India Train Fitted with CCTV Surveillance Cameras

प्रश्न-हाल ही में सीसीटीवी निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली ट्रेन कौन-सी चलाई गई है?
(a) गतिमान एक्सप्रेस
(b) शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस
(c) महामना एक्सप्रेस
(d) जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2016 को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली में रेल भवन परिसर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन संख्या 12497/12498 अमृतसर-नई दिल्ली ‘शान-ए-पंजाब’ एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरे लगाने का (Fitment) उद्घाटन किया।
  • इस प्रकार शान-ए-पंजाब सीसीटीवी निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली ट्रेन बन गई।
  • प्रत्येक कोच में 4-6 कैमरे इस तरह लगाए गए हैं कि कोच के प्रत्येक हिस्से की तस्वीर ली जा सके।
  • रिकॉर्डिंग के लिए डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर है और इसमें एचडीडी तथा एसडी कार्ड, सॉफ्टवेयर, देखने के लिए डिस्प्ले मॉनिटर, आपस में जुड़े केबल, 12 बोल्ट की बिजली सप्लाई तथा उपकरण लगे हैं।
  • जिससे धुंधली लाइट या कम लाइट की स्थिति में खासकर गलियारा क्षेत्र में व्यक्ति के चेहरे की पहचान संभव होगी।
  • यह निगरानी प्रणाली मैसर्स ए-पॉल इंस्ट्र्रूमेंट कंपनी द्वारा लगभग 36.71 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/erelease.aspx?relid=138711