शनि शिंगणापुर मंदिर

Shani Shingnapur temple

प्रश्न-हाल ही में शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को मंदिर के चबूतरे पर चढ़कर पूजा करने की इजाजत दे दी। यह मंदिर स्थित है-
(a) गोवा में
(b) बिहार में
(c) कर्नाटक में
(d) महाराष्ट्र में
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2016 को शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट ने महिलाओं को मंदिर के मुख्य चबूतरे पर चढ़कर पूजा करने की इजाजत दे दी।
  • ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र राज्य के अहमदनगर जिले में स्थित इस मंदिर में विगत 400 वर्षों से महिलाओं के प्रवेश पर रोक थी।
  • विगत कई दिनों से भू-माता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई की अगुवाई में महिलाओं ने मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन किया था।
  • इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की भूमिका भी अहम रही।
  • 1 अप्रैल, 2016 को हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि मंदिर में प्रवेश महिलाओं का अधिकार है और यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह इस अधिकार की रक्षा करे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/other-states/shani-shingnapur-temple-lifts-ban-on-womens-entry/article8451406.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Shani_Shingnapur
http://www.bhaskar.com/news-ht/MH-PUN-HMU-activist-again-trupti-desai-leaves-for-shani-shingnapur-temple-5294881-PHO.html