एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, 2017

Asian Kabaddi championship 2017

प्रश्न-एशियन कबड्डी चैंपियनशिप, 2017 के पुरुष और महिला दोनों वर्गों में किस देश ने स्वर्ण पदक जीता?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) ईरान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का फाइनल मैच गोरगान, ईरान में संपन्न। (22-26 नवंबर, 2017)
  • भारत की पुरुष कबड्डी टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को 36-22 से पराजित कर इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता।
  • इसके अलावा भारतीय महिला कबड्डी टीम ने दक्षिण कोरिया को 42-20 के अंतर से पराजित कर इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • पुरुष टीम के कप्तान अजय ठाकुर तथा महिला टीम की कमान अभिलाषा महात्रे ने संभाली। इस प्रतियोगिता में कुल 10 देशों ने भाग लिया।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/sports/sport-others/india-thump-pakistan-south-korea-to-win-asian-kabaddi-championship-2017-titles-4956337/
https://www.facebook.com/AKC2017Iran/
https://www.sportskeeda.com/kabaddi/asian-kabaddi-championships-2017-schedule-download-pdf-of-fixture-and-time-table