आईटीटीएफ चैलेंज, स्पेनिश ओपन, 2017

2017 ITTF Challenge, Spanish Open

प्रश्न-हाल ही में संपन्न आईटीटीएफ (ITTF) चैलेंज स्पेनिश ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) अचत शरत कमल
(b) काजुहिरो योशीमुरा
(c) तोमोकाजू हारीमोतो
(d) जी साथियान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • आईटीटीएफ (ITTF) चैलेंज स्पेनिश ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट अल्मेरिया, स्पेन में संपन्न। (22-26 नवंबर, 2017)
  • प्रतियोगिता के परिणाम-
  • पुरुष एकल
    विजेता-जी. साथियान (भारत)
    उपविजेता- काजुहिरो योशीमुरा (जापान)
  • महिला एकल
    विजेता-हिना हयात (जापान)
    उपविजेता-जिओन झी (दक्षिण कोरिया)
  • पुरुष युगल
    विजेता-चो सिउंगमिन (Cho Seungmin) और पार्क गनघियोन (Park Ganghyeon) (दोनों द. कोरिया)
    उपविजेता- आंद्रेई बाईबुल्दीन (Andrei Baibuldin) और विताली मुरजिन (दोनों रूस)
  • महिला युगल
    विजेता-जियोन झी और हायुन यांग (दोनों दक्षिण कोरिया)
    उपविजेता-मणिका बत्रा और मौमा दास (दोनों भारत)
  • जी. साथियान का कैरियर का यह दूसरा बड़ा खिताब है।
  • दो वर्ष पूर्व साथियान ने आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर बेल्जियम ओपन में स्वर्ण पदक जीता था।

संबंधित लिंक
https://www.ittf.com/tournament/2740/2017/ittf-challenge-spanish-open/
https://d3mjm6zw6cr45s.cloudfront.net/2016/12/ESP_MS_-11.pdf
https://d3mjm6zw6cr45s.cloudfront.net/2016/12/ESP_WS_-2.pdf
https://d3mjm6zw6cr45s.cloudfront.net/2016/12/ESP_MD_.pdf
https://d3mjm6zw6cr45s.cloudfront.net/2016/12/ESP_WD_.pdf