एलजीबीटीक्यू क्लिनिक और एचआईवी उपचार केंद्र

LGBTQ Clinic and HIV Treatment Center

प्रश्न-7 मार्च, 2019 को देश के पहले एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) क्लिनिक और एचआईवी उपचार केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) कोलकाता
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने देश के पहले एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) क्लिनिक और एचआईवी उपचार केंद्र का उद्घाटन मुंबई स्थित हमसफर ट्रस्ट केंद्र में किया।
  • यह एचआईवी उपचार केंद्र और समग्र क्लिनिक एलजीबीटीक्यू (LGBT Q- Lesbian) (समलैंगिक), Gay (समलैंगिक), Bisexual (उपभलिंगी), Transgender (ट्रांसजेंडर) और Queer) समुदाय के लिए खोला गया है।
  • यह केंद्र एंटी-रेट्रोवायरल थरेपी की सुविधा प्रदान करने के साथ ही निःशुल्क परामर्श भी प्रदान करेगा।
  • यह क्लिनिक वन-स्टॉप सेंटर के रूप में काम करेगा जहां एचआईवी रोगियों को पूर्व-परामर्श, पहचान, परामर्श और उपचार की सुविधा होगी।
  • इस केंद्र को मुंबई जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी से तकनीकी विशेषज्ञता और राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन से दवाएं प्राप्त होंगी।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.timesnownews.com/mirror-now/society/article/humsafar-trust-inaugurates-indias-first-lgbtq-clinic-one-stop-hiv-treatment-centre-in-mumbai/379881

http:// https://www.hindustantimes.com/mumbai-news/india-s-first-lgbtq-clinic-and-hiv-treatment-centre-inaugurated-in-mumbai/story-xp40aMJPus7LwHxpamCpnO.html