एफएमबीएपी को मंजूरी

Cabinet approves “FMBAP” for Flood Management

प्रश्न-7 मार्च, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पूरे देश में बाढ़ प्रबंधन और नदी प्रबंधन तथा सीमा क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए मंजूर बाढ़ और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम (एफएमबीएपी) पर वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 के दौरान कितनी राशि व्यय की जाएगी?
(a) 2500 करोड़ रुपये
(b) 3125 करोड़ रुपये
(c) 3342 करोड़ रुपये
(d) 3645 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पूरे देश में बाढ़ प्रबंधन और नदी प्रबंधन और सीमा क्षेत्र से संबंधित कार्यों के लिए बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम (एफएमबीएपी) को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस कार्यक्रम हेतु यह मंजूरी वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 की अवधि हेतु प्रदान की गई है।
  • इस अवधि के दौरान इस कार्यक्रम पर कुल 3342 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जाएगी।
  • बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम (एफएमबीएपी) योजना को प्रभावी बाढ़ प्रबंधन, कटाव नियंत्रण और सागर तट कटाव नियंत्रण हेतु पूरे देश में लागू किया जाएगा।
  • इस प्रस्ताव से देश के शहरों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, संचार लिंक, कृषि क्षेत्र और बुनियादी ढांचा आदि को बाढ़ और कटाव (भू-क्षरण) से बचाव में मदद मिलेगी।
  • सामान्य श्रेणी के राज्यों में किए जाने वाले काम के लिए वित्त प्रबंधक घटक के वित्तपोषण हेतु केंद्र और राज्य सरकारें क्रमशः 50:50 के अनुपात में राशि प्रदान करेंगी।
  • उत्तर-पूर्वी राज्यों, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में संचालित परियोजनाओं हेतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा क्रमशः 70 : 30 के अनुपात में राशि प्रदान की जाएगी।
  • आरएमबीए घटक पड़ोसी देशों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में और द्विपक्षीय तंत्र के अनुसार निर्दिष्ट गतिविधियों, परियोजनाओं और कार्यों के लिए शत-प्रतिशत अनुदान सहायता केंद्रीय सहायता के रूप में वित्त पोषित की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189279

http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1567824