इसरो और सीएनईएस में समझौता

Isro, French agency to launch sat network to monitor Indian Ocean

प्रश्न-6 मार्च, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के बीच देश में एक समुद्री निगरानी केंद्र स्थापित करने हेतु समझौता हस्ताक्षरित हुआ। इस केंद्र की स्थापना भारत में कब की जाएगी?
(a) मई, 2019
(b) जून, 2019
(c) जुलाई, 2019
(d) अगस्त, 2019
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 मार्च, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के बीच देश में एक समुद्रीय निगरानी केंद्र स्थापित करने हेतु समझौता हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते का उद्देश्य हिंद महासागर में जहाजों का पता लगाने, पहचान करने और निगरानी हेतु एक संचालन प्रणाली स्थापित करना है।
  • इस वर्ष मई में भारत में एक समुद्री निगरानी केंद्र की स्थापना की जाएगी।
  • दोनों पक्ष मौजूदा उपग्रह डेटा और संबंधित एल्गोरिदम के संयुक्त विकास करने की प्रक्रिया का साझाकरण करेंगे।
  • कार्यक्रम के अगले चरण हेतु दोनों देश संयुक्त रूप से संचालित किए जाने वाले कक्षीय बुनियादी ढांचा के लिए अध्ययन कर रहें हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/isro-french-agency-to-launch-sat-network-to-monitor-indian-ocean/articleshow/68309387.cms

https://www.isro.gov.in/update/07-mar-2019/mr-jean-yves-le-gall-president-french-national-space-agency-cnes-visited-isro